मऊ. मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है. यूपी विधानसभा प्रमुख सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह के निधन से ये सीट रिक्त हुई है. 20 नवंबर को सुधाकर सिंह का निधन हो गया था. जिसके बाद अब ये सीट रिक्त हो गई है.

बता दें कि खनऊ के मेदांता अस्पताल में 20 नवंबर को सुधाकर सिंह ने 67 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. हाल ही तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन से सुधाकंर सिंह की मौत सपा के खेमे में शोक की लहर दौड़ गई थी.
इसे भी पढ़ें : UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 2 IAS अफसरों का ट्रांसफर, ये दो अधिकारी किए गए इधर से उधर
विधायक सुधाकर सिंह 2023 में हुए उपचुनाव में मंत्री दारा सिंह चौहान को हराया था. 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर घोसी सीट पर प्रबल दावेदार थे. पार्टी ने टिकट दे दिया था, लेकिन ऐन मौके पर सपा ने उनका टिकट काट दिया था. उनकी जगह भाजपा छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बना दिया था. इस सीट पर सपा ने जीत दर्ज की थी. एक बार फिर दारा सिंह चौहान ने पाला बदला और भाजपा में शामिल हो गए. उनके पाला बदलने से इस सीट पर उपचुनाव हुआ और सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

