लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश के मऊ (Mau) जिले के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. बीजेपी और सपा ने इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने चुनाव में अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. जारी लिस्ट के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा महासचिव शिवपाल यादव चुनाव में प्रचार करेंगे.

जारी लिस्ट में सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान का भी नाम शामिल है. आजम खान समेत 16 बड़े नेता चुनाव प्रचार करेंगे. जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य और अबु आजमी भी शामिल हैं. इसके अलावा किरणमय नन्दा, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, इन्द्रजीत सरोज, बलराम यादव, नरेश उत्तम पटेल, रामगोविन्द चौधरी, हाजी इरफान अंसारी, ओम प्रकाश सिंह, राम आसरे विश्वकर्मा. इंद्रजीत सरोज, लालजी वर्मा का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव की तरफ से चुनाव आयोग को सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट भेजी गई है. सपा ने पार्टी के नेता सुधाकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है जबकि भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान चुनाव मैदान में हैं.

Image

गौरतलब है कि दारा सिंह विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर सपा में आए थे, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में दारा सिंह अपनी विधायकी से त्यागपत्र देकर सपा छोड़कर फिर बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद अब एक बार फिर उपचुनाव में दारा सिंह चौहान भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में है.

इसे भी पढ़ें: पति गया था ट्रक चलाने, महिला को अकेला पाकर दोस्तों की बिगड़ी नियत, बंधक बनाकर 3 दिनों तक किया गैंगरेप, बनाया अश्लील Video

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक