मऊ. घोसी में विधानसभा उप चुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग चल जारी है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने दादनपुर में पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि निष्पक्ष मतदान होना चाहिए. सुधाकर ने घोसी बचाओ बाहरी भगाओ का नारा दिया. सपा प्रत्याशी ने कहा कि घोसी के मतदाता किसी से डरे नहीं.
घोसी विधानसभा के 455 बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. नौ बजे तक 9.12% मतदान हुआ था. दो घंटे में करीब 9 फीसदी मतदान हुआ. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भी मतदान के बीच बयान देते हुए कहा कि मतदान में लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि ‘घोसी में शांति के साथ मतदान हो रहा है. लोगों का रूझान भाजपा की तरफ है. भारी मतों से भाजपा, घोसी से जीत रही है. लोग बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – नेपाल से भारत में सोने की ईंटों की कर रहे थे तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि मतदान शाम 6 बजे तक होगा. 239 मतदान केंद्र और 455 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. 4 लाख 30 हजार 394 मतदाता वोट देंगे. सुरक्षा के लिए 3 उड़नदस्ता और 3 वीडियो निगरानी टीम लगाई गई है. किसी भी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. 0547-2990901-2221565 नंबर पर कॉल कर सकेंगे. आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व अन्य पहचान पत्र से मतदान कर सकेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक