Ghosi Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की घोसी लोकसभा सीट पर त्रिकाणीय मुकाबला होने वाला है. इस त्रिकोणीय मुकाबले में एनडीए गठबंधन से सुभासपा के अरविंद राजभर, इंडिया गठबंधन से सपा के राजीव राय और बसपा प्रत्याशी बालकृष्ण चौहान के बीच जंग होगी.

घोसी सीट पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर एनडीए के संयुक्त प्रत्याशी हैं, जिनके सामने सपा से राजीव राय और बसपा से बालकृष्ण चौहान हैं. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर को संसद भेजने के लिए घोसी लोकसभा सीट पर डेरा जमा रखा है. बीजेपी के दोनों सहयोगियों का सियासी आधार ओबीसी वोटों के बीच है. सवर्ण और राजभर वोटों के सहारे ओम प्रकाश राजभर अपने बेटे अरविंद राजभर को संसद भेजने के सपना संजोया रखा है, लेकिन सपा के राजीव राय के उतरने से सवर्ण वोटर उनसे छिटकता हुआ नजर आ रहा है. राजीव राय के जरिए सपा ने घोसी सीट पर सवर्ण वोटों ही नहीं बल्कि यादव-मुस्लिम समीकरण भी साधने का दांव चला है. बसपा ने पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को उम्मीदवार बनाकर पिछड़े वोटों में बंटवारे की राह खोल सुभासपा के लिए संकट और बढ़ा दिया है.

इसे भी पढ़ें – बाबा साहब आंबेडकर के बनाए संविधान से चलेगा देश, न कि पर्सनल और शरीयत कानून से – मुख्यमंत्री योगी

घोसी लोकसभा सीट पर राजभर बिरादरी प्रभावी भूमिका में है. सुभासपा भले ही बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, लेकिन ओम प्रकाश राजभर के सवर्णों के खिलाफ दिए गए बयान उनके लिए टेंशन बन गए हैं. विपक्ष उन बयानों को लेकर सवर्ण मतदाताओं में सेंधमारी की कोशिश में जुटा है. यादव और मुस्लिम पूरी तरह से राजीव राय के साथ लामबंद नजर आ रहा है. दूसरी तरफ बसपा से उतरे बालकृष्ण चौहान नोनिया और दलित केमिस्ट्री बनाने में जुटे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा प्रत्याशी अतुल कुमार सिंह ने भाजपा के हरिनारायण को हराया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक