अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले एक्टर राजपाल यादव ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल का सफर तय कर लिया है. संयोग है कि उनकी ताजा बॉक्स ऑफिस रिलीज भूल भुलैया 2 ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिला दी है. कोरोना के बाद की यह सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है. साल 1999 में आई फिल्म शूल में एक छोटा-सा सीन और उसके बाद राजपाल यादव ने बॉलीवुड में पीछे मुड़ कर नहीं देखा. इस फिल्म में राजपाल ने नेगेटिव रोल निभाया था, जिसके लिए फिल्मफेयर का बेस्ट परफॉरमेंस इन नेगेटिव रोल अवार्ड मिला है.

राजपाल यादव हिंदी पट्टी के सबसे कामयाब फिल्मी चेहरों में से एक हैं. उन्होंने एक अच्छे अभिनेता के साथ बेहतरीन कॉमेडियन के रूप में पुख्ता पहचान बनाई है. वे दर्शकों के चहेते ऐक्टर हैं. फिल्म देखने वाले जानते हैं कि पर्दे पर राजपाल हैं तो चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी. करिअर के शुरुआती दिनों में नेगेटिव रोल करने के बाद राजपाल यादव ने कॉमेडी में अच्छी पहचान बनाई और आज उनके नाम पर प्यार तूने क्या किया, हंगामा, वक्त, चुप चुप के, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी से लेकर भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 तक दर्जनों यादगार किरदारों के साथ हिट फिल्में दी हैं. रोचक बात यह है कि 2007 में आई भूल भुलैया के वह अकेले कलाकार हैं, जिन्हें इस फिल्म की फ्रेंचाइजी में रिपीट किया गया है.

इसे भी पढ़ें – तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिठू’ का ट्रेलर रिलीज, अब देश देखेगा ऐसा खेल की भूला नहीं पाएगा पेहचान…

हीरो भी बने राजपाल

बतौर हीरो भी राजपाल ने फिल्में की और वे दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे. मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, लेडीज टेलर, रामा रामा क्या है ड्रामा, हैलो हम लल्लन बोल रहे हैं, कुश्ती से लेकर मैं मेरी पत्नी और वो जैसी फिल्में उनके खाते में हैं. हाल में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई उनकी फिल्म अर्द्ध दर्शकों को पसंद आ रही है. यह फिल्म जब राजपाल के पास आई और उनसे निर्माताओं ने फीस पूछी तो उन्होंने कहा कि ऐसी कहानी के लिए तो सिर्फ एक रुपए पच्चीस पैसे लूंगा.

इसे भी पढ़ें – 8 महीनों में अलग-अलग 6 कप्तानों के साथ काम करना रहा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण – राहुल द्रविड़

बता दें कि राजपाल यादव अब फिल्ममेकर विल्सन लुईस की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘टैक्सी में भूत है’ करने की तैयारी में हैं. फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. इसकी शूटिंग अगले साल होगी. यह एक कॉमेडी रोड मूवी है, जिसमें राजपाल मुंबई के एक टैक्सी ड्रावर बने हैं. जिसकी जिंदगी में कई मुश्किलें हैं, लेकिन उसे यह जिंदगी तब और कठिन लगने लगती है, जब उसकी टैक्सी में एक लड़की का भूत आकर बैठ जाता है.