Ghulam Gaus: वफ्फ संशोधन बिल दोनों सदनों में पास हो गया है. हालांकि इसे लेकर बिहार में हो रही सियासत अभी भी चालू है. जदयू ने वक्फ बिल का समर्थन किया है, जिससे पार्टी के मुस्लिम नेता नाराज चल रहे हैं. अब तक पार्टी से जुड़े 4 नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा दे दिया है. हालांकि जेडीयू का कहना है कि इस्तीफा देने वालों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
वहीं, पूर्व MLC मौलाना गुलाम रसूल बलियावी और जेडीयू MLC गुलाम गौस पहले ही अपना विरोध जता चुके हैं. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गुलाम गौस भी जल्द ही जदयू से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकी वे पार्टी छोड़ेंगे या नहीं इसे लेकर गौस ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.
मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ -गुलाम गौस
एक निजी चैनल से बात करते हुए गुलाम गौस ने कहा कि, हम जेडीयू नहीं छोड़ेंगे. कौन इस्तीफा दे रहा है उस पर पार्टी क्या कह रही है, इससे हमको मतलब नहीं है.
गुलाम गौस ने कहा कि, मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है. फैसला हमें क्या देगा. हमें उनसे हैं वफा की उम्मीद, जो जानते नहीं वफा क्या है. उन्होंने आगे कहा कि, इस विधेयक से मैं सहमत नहीं हूं. कृषि कानून की तरह इस विधेयक को प्रधानमंत्री मोदी तुरंत वापस लें. यह विधेयक संविधान के अनुच्छेद 14, 25, 26 के विरुद्ध है. यह विधेयक लाकर मुस्लिम समाज का अहित किया गया. इस विधेयक के जरिए देश को बांटने की कोशिश है.
हमारे साथ ही छेड़छाड़ क्यों?
जदयू नेता ने कहा कि, जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से सीएए, एनआरसी, ट्रिपल तलाक बिल, धारा 370, अब वक्फ विधेयक, क्या सुधार के लिए सिर्फ मुसलमान नजर आता है? पटना के महावीर मंदिर तिरुपति बालाजी मंदिर में संचालन समिति में तो मुस्लिम नहीं रह सकता है. अयोध्या राम मंदिर में मुस्लिम कस्टोडियन नहीं हो सकता. हमारे साथ ही छेड़छाड़ क्यों?
मेरी गर्दन पर छुरी चल रही है….- जदयू नेता
गुलाम गौस ने कहा कि, हमारी पार्टी के सांसदों ने संसद में समर्थन किया है. वह उनकी इच्छा है. मेरी अपनी राय है. मेरी गर्दन पर छुरी चल रही है, तो मैं ही न बोलूंगा. किसान आंदोलन में 700 लोग मारे गए. खुद के लिए देश को अब दोबारा आंदोलन की भट्टी में मत डालिए. मुस्लिम समाज को सड़क पर उतरने से बचाने का काम प्रधानमंत्री मोदी करें. कई राज्यों में वक्फ संपत्ति का दुरुपयोग हुआ, जहां बीजेपी की सरकारें हैं. क्यों नहीं बीजेपी ने रोक लिया?
ये भी पढ़ें- Bihar News: राहुल गांधी का PA बताने वाला युवक गिरफ्तार, 20 लाख में दे रहा था कांग्रेस पार्टी में बड़ा पद!
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें