पॉलिटिकल डेस्क। लोकसभा चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections-2024): जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने ताजा हालात के लिए एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है। आजाद ने कहा है कि अगर एक बार फिर बीजेपी की सरकार आती है तो उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार होगी। इस दौरान डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष ने इस दौरान कांग्रेस की अभी की लीडरशिप को निशाने पर लिया।

BIG NEWS: Arvind Kejriwal को पत्नी सुनीता से नहीं मिलने दिया जा रहा, बीजेपी के इशारे पर जेल प्रशासन कर रहा काम, संजय सिंह का बड़ा आरोप

एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद ने कहा, जहां पर मैंने स्टेट छोड़ी थी, एक बार फिर यहां पर जीरो से शुरुआत करनी होगी। गुलाम नबी आजाद राजौरी अनंतनाग सीट से लोकसभा उम्मीदवार हैं।

Delhi Liquor Scam: के कविता ने शरत रेड्डी को दी थी धमकी, आप को पैसे नहीं दिए तो होगा नुकसान

नबी ने कहा कि स्टेटहुड को लेकर जितना हंगामा पार्लियामेंट में करना था मैंने किया लेकिन कांग्रेस ने पार्लियामेंट में तो जम्मू कश्मीर स्टेटहुड 370 के मुद्दे को लेकर कुछ बोली ही नहीं। कांग्रेस के अंदर हमारी G-23 ग्रुप थी। लोकसभा और राजसभा में भी G-23 वाले नेता ही बोलते थे। कांग्रेस का कोई भी नेता चाहे सोनिया गांधी हो या राहुल गांधी…किसी ने कभी नहीं बोला कि जम्मू कश्मीर को स्टेटहुड वापिस मिले।

Operation Lotus in Karnataka: कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश, CM सिद्धारमैया का दावा

नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा निशाना साधने पर उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की ए टीम कहती है दूसरे को बी टीम… उमर अब्दुल्ला तो बीजेपी के मंत्री थे। मैं तो बीजेपी का मंत्री नहीं था तो मैं बीजेपी की बी टीम कैसे हुआ? नेशनल कॉन्फ्रेंस टीम नहीं है बल्कि वह खुद ही बीजेपी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस 1947 से ही लोगों को गुमराह करने का काम रहा है। लोगों को गुमराह करने में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पीएचडी किया है और इसीलिए लाखों लोग मरवाए।

कांग्रेस के पूर्व नेता और डेमोक्रेटिक आजाद ने कहा है कि अगर एक बार फिर बीजेपी की सरकार आती है तो उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार होगी. जब तक कांग्रेस की अभी की लीडरशिप रहेगी तब तक बीजेपी हुकूमत करती रहेगी.

राजधानी में बीच सड़क पर मारी गोलीः पीछे से आकर सिर में मारी गोली फिर आराम से चलते बना, CCTV में कैद हुई घटना