singhania babyloan

आशीष तिवारी, रायपुर। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कमिश्नर के सी घुमरिया ने लल्लूराम डॉट कॉम को एक्सक्लूसिव जानकारी दी है. घुमरिया ने बताया है कि इंकम टैक्स के रेड में विभाग को बेबीलॉन ग्रुप और सिंघानिया बिल्डकॉम पर पड़े छापे में क्या – क्या मिला.

  • बेबीलान ग्रुप के होटल्स में 6 करोड़ रुपये का अन अकाउंटेट बिल मिला है। बैंक्वेट की बुकिंग में नॉमिनल प्रॉफिट दिखाया गया.प्रॉफिट रेशियो बहुत कम दिखाया गया है। पिछले 4-5 महीनों का ही ये हिसाब है। पिछले हिसाब से मिलान किया जा रहा है.
  • पार्किंग की जमीन 40-45 करोड़ रुपये में खरीदी है,  लेकिन 22 करोड़ रुपये में खरीदना बताया है
  • बेबीलान टावर का भी हो गया  है वैल्यूएशन।  सब्सेशियल डिफरेंश आ रहा है
  •  2 करोड़ रुपये वैल्यू के डॉलर खाते में जमा हुआ है।  14 करोड़ रुपये के शेयर के ट्रांजेक्शन डाउट फुल हैं
  • 20 करोड़ का लोन डाउट फुल है। कंपनियों से लोन लेना बताया है । इसमें वैल्यूएशन डिफरेंस आया है
    सिंघानिया बिल्डकॉन ने सेक्शन 80 आई के तहत 10 करोड़ रुपये बोगस क्लेम कर फायदा उठाया। इस सेक्शन के तहत construction करने पर टैक्स में छूट मिलती है। लेकिन सिंघानिया बिल्डकॉन ने बगैर  construction किये टैक्स छूट का फायदा उठाया। रूल्स को फॉलो नहीं किया है
  •  कंस्ट्रक्शन बिजनेस में पहले प्रॉफिट ज्यादा बताया बाद में कम कर दिया
  • बहुत सी जमीन जो बुक्स में नही है, उसका डिटेल्स मिला है
  • किसानों को केश में जमीन के एवज में भुगतान किया है
  •  नौकरों के नाम से बैंक एकाउंट खोल रखा है। उनके नाम से कंपनी भी खोल दिया है