GIA Smart Pot: कई लोग ऐसे हैं जो पौधे तो लगाते हैं, लेकिन ठीक से देखभाल ना हो पाने पर सूखने लगते हैं. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहें हैं तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अब आपकी समस्या को दूर करने GIA Smart Pot आ गया है. जो एडवांस AI टेक्नोलॉजी, एक्सप्रेसिव विजुअल्स और इंटरएक्टिव फीचर से लैस है. भारत में बने इस पॉट की खासियत है कि, ये आप अपने लगाए हुए पौधे को पानी देना भूल जाते हैं तो ये आपको आवाज देकर पानी मांगेंगी.
पौधों के लिए वरदान है पॉट
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हर कोई अपने घरों के गार्डन में शुद्ध हवा पाने के लिए पौधे लगाते हैं, लेकिन कई दफा ऐसा भी होता है कि, हम उसमें पानी डालना भूल जाते हैं. अगर पानी देते भी हैं तो जानकारी नहीं होती कि, पौधे को कितनी मात्रा में पानी देना है. ऐसे में ऐसे में GIA Smart Pot आपको बताएगा कि पौधे कितना पानी देने की जरूरत है. इस तकनीक की मदद से पौधे का बखूबी ध्यान रखा जा सकेगा.
पौधे सूखने की 2 अहम वजह
पौधे सूखने की वजह को लेकर हुए कई शोध में पाया गया है कि, पौधे सूखने के पीछे की 2 अहम वजह है. शोध में ये पाया गया है कि, पौधे में पानी बिल्कुल न देना या पानी जरूरत से ज्यादा देने की वजह से आपका प्लांट मुरझा जाता है. हालांकि, इस समस्या को दूर करने में GIA Smart Pot न सिर्फ आपकी मदद करेगा. जो आपको बताएगा कि किस प्लांट को कितना पानी देना है या जरूरत है.
GIA की खासियत
GIA की खासियत की बात की जाए तो यह केवल ये नहीं बताती कि प्लांट को कितना पानी देना है, बल्कि ये क्यूट फेस से अलग-अलग इमोशंस और एक्सप्रेशंस भी बनाती है. ऐसे वक्त में जब ट्रेडीशनल प्लांट केयर मैथड फेल होते जा रहे हैं, प्लांट्स सूखते जा रहे हैं और प्लांट्स के शौकीन निराश होते जा रहे हैं, ऐसे में हमें मॉडर्न प्लांट केयर रूटीन की जरूरत है, GIA इन्हीं जरूरतों को पूरा करती है. कंपनी की मानें तो आने वाले समय में GIA में कई अन्य फीचर्स जोड़े जाएंगे जैसे कि प्लांट इन्हैंन्स्ड इंटरएक्टिविटी, एडवांस प्लांट हेल्थ मॉनिटरिंग, एक्सपेंडेड प्लांट डाटाबेस, स्मार्ट होम सिस्टम इंटरग्रेशन और कस्टमाइज़ेबल वॉइस एक्सपीरियंस.
GIA लाएगी क्रांति
GIA बनाने वाली कंपनी गिफ्ट्रींग (Giftreeng) के फाउंडर अमन जायसवाल का कहना है, GIA के साथ, हमारा उद्देश्य लोगों को पेड़-पौधे और प्रकृति के करीब लाना है, GIA न केवल पौधों की बेहतर देखभाल में मदद करेगी बल्कि इस स्ट्रेस भरे दौर में लोगों के अकेलेपन को भी दूर करेगी. GIA निश्चित ही एक क्रांति लाएगी, और हम उस दिन के लिए तैयार हैं जब हर ऑफिस डेस्क और घरों में हमें GIA देखने मिलेगी.