मनोज यादव, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक रोमांचक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पासरखेत गांव में 13 फीट लंबा विशालकाय किंग कोबरा दिखाई दिया, जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अचानक इतने बड़े विषधर सांप को गांव में घूमते देख लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत वन विभाग एवं नोवा नेचर वेलफेयर सोसायटी की टीम को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और कोरबा वन मंडल के मार्गदर्शन में जितेंद्र सारथी ने करीब डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।

रेस्क्यू के दौरान किंग कोबरा बार-बार फुफकारता रहा और अपना रौद्र रूप दिखाता रहा, जिससे मौके पर मौजूद लोगों की सांसें थम सी गईं। टीम ने पूरी सावधानी और संयम से काम करते हुए आखिरकार सांप को सुरक्षित थैले में डालने में सफलता हासिल की।

रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम का आभार जताया। ग्रामीणों ने कहा कि किंग कोबरा (पहाड़ चित्ती) हमारे क्षेत्र की प्राकृतिक धरोहर और देव रूप माने जाते हैं, इसलिए उनका संरक्षण करना सभी की जिम्मेदारी है।

देखिये वीडियो –