दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे कारोबारियों की मदद के लिए एमएसएमई और आउटरीच प्रोग्राम लॉन्च किया. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के लिए सरकार की सपॉर्ट एंड आउटरीच इनिशिएटिव के लॉन्च इंवेट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 12 बड़े फैसले लिए गए हैं. इसमें पीएम मोदी ने 59 मिनट लोन पोर्टल लॉन्च किया. जिसमें कारोबारियों को एक घंटे में 1 करोड़ का लोन आसानी से मिल सकेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि, ये 12 फैसले, देश के MSME यानि Micro, Small and Medium Enterprises के लिए दीपावली का उपहार तो हैं हीं, देश में छोटे उद्योगों के एक नए युग, एक नए अध्याय की भी शुरुआत करेंगे. हमारी नीतियां छोटे और मध्यम उद्योगों को आगे लेकर जाएंगी.

पीएम मोदी ने कहा कि, भारत ग्लोबल इकानमी में ब्राइट स्पॉट बनकर चमक रहा है. पूरे विश्व की नजरें भारत पर हैं, वैश्विक कारोबार की चर्चा के केंद्र में नया भारत है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 59 मिनट लोन पोर्टल लॉन्च किया. इससे छोटे उद्योगों के लिए महज 59 मिनट में लोन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. यह GST पंजीकृत हर MSME को एक करोड़ रूपये तक के नए कर्ज या इन्‍क्रीमेंटल लोन की रकम पर ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. मोदी ने कहा कि अब GST से जुड़ना और Tax भरना आपकी ताकत बनेगा, आपको ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दिलवाएगा. निर्यातकों को Pre-Shipment और Post Shipment की अवधि में जो लोन मिलता है उसकी ब्याज की दर में छूट को भी सरकार ने 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है.

उन्होंने कहा कि, वो सारी कंपनियां जिनका टर्नओवर 500 करोड़ से ऊपर है, उनको अब Trade Receivables e- Discounting System यानि TReDS Platform पर लाना ज़रूरी कर दिया गया है ताकि MSME’s को कैश फ्लो में दिक्कत न आए. माइक्रो और स्मॉल इंटरप्राइजेज द्वारा खरीदारी की अनिवार्यता को बढ़ाया गया है, उसमें ये भी तय किया गया है कि इसमें से कुल खरीद का 3 प्रतिशत, महिला उद्यमियों के लिए आरक्षित हो.