हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 50 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों को उच्च वेतनमान का तोहफा दिया गया है। इस संबंध में महाप्रबंधक ने आदेश जारी कर दिए हैं। इन कर्मियों को 3 से 8 हजार प्रतिमाह का फायदा होगा। इसके साथ ही बीते महीने का एरियर भी दिया जाएगा।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 52 कर्मचारियों, अधिकारियों को समय पूरा होने पर उच्च वेतनमान की मंजूरी दी गई है। प्रबंध निदेशक अमित तोमर के अनुमोदन के बाद मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इन कार्मिकों को पूर्व के वेतनमान के अगले क्रम का पे स्केल मिलने से अगले माह से तीन से लेकर आठ हजार रुपए प्रतिमाह का फायदा होगा।
साथ ही पिछले माहों का एरियर भी मिलेगा। संयुक्त सचिव संजय मालवीय ने बताया कि इन कार्मिकों में उपमहाप्रबंधक सूचना प्रौद्योगिकी को महाप्रबंधक का वेतनमान, टेस्टिंग असिस्टेंट को सुपरवाइजर, जूनियर इंजीनियर को असिस्टेंट इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर को एक्जिक्यूटिव इंजीनियर, कार्यालय सहायक को वरिष्ठ कार्यालय सहायक, सेक्शन ऑफिसर का नया वेतनमान मंजूर किया गया है। कर्मियों को यह नया वेतनमान 2023 से प्रदान किया जाएगा। यह वेतनमान सेवा अवधि का समय पूरा होने पर दिया गया है। इसका पदोन्नति या किसी पद विशेष को कोई संबंध नहीं हैं।
सिंहस्थ- 2028ः शिप्रा नदी में मिलने वाली कान्ह और सरस्वती के गंदे पानी को शुद्ध करने की कवायद शुरू
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक