रायपुर. नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम 2023 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस मौके पर सीएम ने बड़ी सौगात देते हुए राज्य के सभी नगरीय निकायों को विकास लिए लगभग 1 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों को पुरस्कृत भी किया.
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम 2023 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के सभी नगरीय निकायों को विकास के लिए लगभग 1 हजार करोड़ रुपए देने की घोषणा की. नगर निगम रायपुर को 100 करोड़ रुपए, बिलासपुर नगर निगम को 50 करोड़, दुर्ग नगर निगम को 25 करोड़ देने की घोषणा की. इसके अलावा भिलाई चरौदा, अम्बिकापुर, जगदलपुर को 20-20 करोड़, रिसाली, राजनादगांव, रायगढ़ एवं कोरबा को 15-15 करोड़, बिरगांव, धमतरी एवं चिरमिरी को 10-10 करोड़ की राशि देने का ऐलान किया. वहीं सभी नगर पालिकाओं को 5-5 करोड़ और सभी नगर पंचायतों को 3-3 करोड़ देने और चुंगी कर को 26 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये करने की घोषणा की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, नगरीय निकाय नागरिकों को बहुत अच्छी सुविधाएं दे रहे हैं. हमारी सरकार ने राशनकार्ड बनाने में सुधार किया. आज सभी का राशनकार्ड आसानी से बन जाता है. पेयजल व्यवस्था में सुधार हुआ है. भवन अनुज्ञा लेने में बहुत मुश्किल होती थी. भवन अनुज्ञा का सरलीकरण किया गया है. अब घर पर ही 15 प्रकार की सेवाएं पहुंच रही है.
200 करोड़ की राजस्व वसूली के लिए रायपुर निगम सम्मानित
कार्यक्रम में रायपुर नगर पालिका निगम को सबसे ज्यादा राजस्व वसूली के लिए सम्मान मिला. राजधानी में 200 करोड़ से ज्यादा की राजस्व वसूली की गई है. कार्यक्रम में सीएम बघेल ने रायपुर शहर में बाढ़ बचाव के लिए 18 करोड़ और जी ट्वेंटी के लिए 20 करोड़ की घोषणा की. अंबिकापुर कॉलेज परिसर के विकास के लिए एक करोड़, रायगढ़ में सड़कों के निर्माण सौंदर्यीकरण के लिए सात करोड़. बिलासपुर में वार्डों के विकास के लिए 21 करोड़ की घोषणा की.
कोई भी काम 15 दिन से ज्यादा न लटकाएं
कार्यक्रम में सीएम ने कहा, नगरीय निकाय के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दूंगा. अभी तक आप सभी ने अच्छा काम किया है आगे भी करते रहे. कोई भी कार्य कहीं भी 15 दिन से ज्यादा नहीं लटकना चाहिए. प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका में बिजली, आबादी के अनुपात में आवश्यक राशि की घोषणा की गई है. गौरव समागम में बहुत सारे विकास को लेकर चर्चा हुई. बेहतर काम करने वालों का सम्मान भी किया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक