नई दिल्ली . दिल्ली में काम करने वाले लाखों श्रमिकों को दिल्ली सरकार ने वेतन बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से हर श्रेणी (कुशल अर्धकुशल, अकुशल) कर्मियों के मासिक वेतन में 600-800 रुपये का इजाफा होगा. इस फैसले से 10 लाख से ज्यादा श्रमिकों को फायदा होगा.

श्रम मंत्री राजकुमार आनंद ने गुरुवार को दिल्ली के अकुशल, अर्ध कुशल और कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन बढ़ाने का आदेश जारी किया. इसका लाभ लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी मिलेगा, जिसमें गैर मैट्रिक, मैट्रिक और स्नातक कर्मचारी भी शामिल हैं. नई दरें बीते एक अक्तूबर से लागू होगी.

श्रम मंत्री ने कहा कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है. केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी श्रमिकों को राहत देने के लिए हर छह महीने में लगातार महंगाई भत्ते को बढ़ाती है. इस फैसले से सभी अनुसूचित रोजगार श्रेणियों में अकुशल, अर्धकुशल, कुशल और अन्य श्रमिकों को लाभ मिलेगा.