अजयारविंद नामदेव, शहडोल। आज की युवा पीढ़ी को सेहतमंद, आत्मनिर्भर और सुरक्षित बनाने के लिए शहडोल में एक खास पहल की गई है। प्रधानमंत्री उषा परियोजना के तहत पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय में योग और सेल्फ डिफेंस का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ है। करीब 300 छात्र-छात्राओं को इसमें शामिल किया गया है।
READ MORE: भरभराकर गिरी BSNL की 4 मंजिला इमारत, मलबे में दबा गांजा पीने पहुंचा युवक, अस्पताल में भर्ती
शहडोल के पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय का यह नज़ारा किसी खेल मैदान या जिम का नहीं बल्कि एक विशेष प्रशिक्षण शिविर का है। यहां प्रधानमंत्री उषा परियोजना के अंतर्गत छात्रों को योग और सेल्फ डिफेंस की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। 1 से 15 तारीख तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में रोजाना दो घंटे तक छात्रों को योग के आसन और कराटे की तकनीकें सिखाई जा रही हैं।
READ MORE: रिवर्स के दौरान गाड़ी की चपेट में आई ढाई साल की मासूम, मौके पर मौत, पार्किंग व्यवस्था पर उठे सवाल
करीब 300 छात्र-छात्राएं इस ट्रेनिंग से न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन रहे हैं, बल्कि आत्मरक्षा के गुर भी सीख रहे हैं। विशेष रूप से महिला छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में खुद की सुरक्षा कर सकें, प्रशिक्षकों का कहना है कि इस तरह की ट्रेनिंग से युवाओं का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ जाता है। शहडोल में शुरू हुआ यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आने वाली पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। योग से तन और मन को मजबूती, तो सेल्फ डिफेंस से सुरक्षा का भरोसा। यही है इस खास पहल का असली मकसद।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें