इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों किसानों को खाद की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। इसी बीच खंडवा में किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। खंडवा जिले के किसानों को खाद भरपूर मात्रा में मिले इसके लिए सरकार ने यह खाद की आज दो रैक भेजी है। जिसमें जिले को 2050 टन खाद मिलेंगी।

कारोबारी के साथ US की कंपनी ने की लाखों की धोखाधड़ी, जांच में जुटी पुलिस

ऐसे में अब किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिले में अभी डीएपी 2050 मीट्रिक टन वहीं यूरिया और पोटास पर्याप्त मात्रा में है। हालांकि खाद के लिए अभी कम ही किसान पहुंच रहे है।

करवा चौथ की मिठाई लेने गए युवक पर बदमाशों ने किया धारदार से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

खंडवा विपणन संघ के D. M.O. रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि, जिले में अभी खाद की कोई किल्लत नहीं है। आज ही डीएपी की दो रैक मिली है। इसमें एक रैक आज सुबह ही मिल गई है। एक शाम तक आ जाएंगी। इस तरह दोनों रैक से करीब 2050 टन डीएपी खाद का स्टॉक हो जाएगा। अभी वर्तमान में गेहूं और चने की फसल की बोनी होनी है, इस लिए किसान भाई जिले की सोसाइटियों से आवश्यकता अनुसार खाद ले सकते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m