पंजाब सरकार आज श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को तोहफा दे रही है। पंजाब में आज ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना की शुरूआत की जा रही है जिसके तहत मान सरकार बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाएगी।
श्री हजूर साहिब के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना होगा। 13 सप्ताह तक यह तीर्थ यात्रा योजना चलेगी। करीब 50 हजार श्रद्धालु तीर्थ स्थानों के दर्शन कर पाएंगे। सरकार की ओर से योजना के लिए 40 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, वाराणसी, मथुरा, वृंदावन और अजमेर शरीफ की रेलगाड़ी के माध्यम से यात्रा करवाई जाएगी। इसी तरह अमृतसर साहिब, तलवंडी साबो, श्री आनंदपुर साहिब, माता चिंतपूर्णी, माता ज्वाला देवी, नैना देवी, माता वैष्णो देवी, सालासर बालाजी धाम और खाटू श्याम धाम की यात्रा बसों के माध्यम से करवाई जाएगी।जिन श्रद्धालुओं ने यात्राएं करनी है वह अपने संबंधित जिले के विधायक से फार्म हस्ताक्षर करवा डी.सी., एस.डी.एम. कार्यालय में जमा करवाने होंगे। श्रद्धालु को आधार कार्ड की कापी, फोटो व तीर्थयात्रा फार्म लगाना होगा।
धूरी में राज्य स्तरीय समारोह रखा गया है जहां सी.एम. मान व मुख्यातिथि केजरीवाल संगत का स्वागत करेंगे। सरकार की ओर से 3 मैंबरों की कमेटी बनाई गई है जिन्हें सारी जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि श्रद्दालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी किस्म की मुश्किल का सामना न करना पड़े। 31 मार्च तक सारी यात्राएं कंपलीट की जाएगी। ट्रेनों व बसों के जरिए यह यात्राएं करवाई जाएंगी। श्रद्धालुओं को यात्रा के समय हर तरह की सहूलियत मिलेगी। श्रद्धालुओं को जो बसें लेकर जाएगी वही बसें वापिस भी लेकर आएंगी। वहीं बता दें कि आज अमृतसर से हूजर साहिब के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी।
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा