स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों वनडे सीरीज चल रही है, जहां एम एस धोनी सुर्खियों में हैं। आगामी 2019 वर्ल्ड कप को लेकर वैसे भी धोनी के खेल पर सबकी नजर हैं। ऐसे में एस धोनी भी आलोचकों को करारा जवाब देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
सीरीज के पहले वनडे मैच में भले ही एम एस धोनी ने 51 रन बनाए, लेकिन इसके लिए 96 गेंद का का सामना किया, जिसे लेकर उनकी जमकर आलोचना हुई, अपनी इस धीमी पारी के लिए धोनी आलोचकों के निशाने पर रहे।लेकिन सीरीज के दूसरे ही वनडे मैच में एम एस धोनी ने ऐसी बल्लेबाजी कर दी, जिसकी तारीफ हर ओर होने लगी, माही की बल्लेबाजी को लेकर तुरंत आलोचकों की राय भी बदल गई, और हर कोई धोनी की तारीफ करने लगा, इस मैच में धोनी ने 54 गेंद में 55 रन की पारी खेली थी, और माही की यही पारी टीम के लिए मैच विनिंग पारी साबित हुई।
धोनी की इस पारी के बाद और उनका ऐसा खेल देखने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जेसन गिलेस्पी ने भी उनकी जमकर तारीफ की है, गिलेस्पी ने कहा है कि धोनी टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं, उन्हें इस बात का बखूबी पता है कि मैच में अलग-अलग हालातों में किस तरह का खेल दिखाना है। गिलेस्पी ने कहा कि भारत को धोनी के मैच फिनिशर होने का फायदा एक दशक से भी अधिक समय से मिल रहा है, वो अभी भी इसका फायदा उठा रहे हैं, वो जब सिडनी में खराब स्थिति में थे, तब भी इसका फायदा मिला, सिडनी में बेशक उनकी पारी धीमी थी लेकिन इस बात को भी समझना चाहिए कि क्यों वो हालात के अनुरूप खेल रहे थे। लोअर ऑर्डर में जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो आपको हालात के अनुरूप खेलना होता है, जो काफी कठिन होता है, एडिलेड में हालात बिल्कुल अलग थे, तो वो अलग अंदाज में भी खेले, धोनी 300 वनडे मैच से ज्यादा खेल चुके हैं और उन्हे पता है कि अलग-अलग हालात में कैसे खेल दिखाना है।