Ginger Oil: अदरक में बहुत से गुण पाए जाते हैं, ठंड के दिनों में तो इसकी चाय बहुत ही फायदेमंद मानी जाती है. इसके साथ ही सब्जियों और दूसरी डिश का स्वाद बढ़ाने में भी अदरक का इस्तेमाल किया जाता है.आज हम आपको अदरक के तेल के बारे में बताएंगे. ये भी बहुत गुणकारी होता है.इसे खाने से स्किन, बालों और मांसपेशियों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत मिलती है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
अदरक के तेल में मौजूद है ये गुण
अदरक के तेल में एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी फ़ंगल और एंटी इंफ़्लेमेट्री और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जो सभी हमारे लिए बहुत ही ज़्यादा फायदेमंद है.
मांसपेशियों के लिए फायदेमंद
अदरक के तेल में एंट्री ऑक्सीडेंट और एंटी इंफ़्लेमेंट्री के गुण पाए जाते है. और इसे लगाने से मांसपेशियों के दर्द और एथन में राहत मिलती है.तो जब भी आपको ये समस्या हो आप अदरक के तेल का इस्तेमाल करें.
पेट दर्द से राहत दे
अदरक के तेल में मौजूद एंटी इंफ़्लेमेंट्री गुण आपके पेट दर्द की समस्या से भी राहत पहुंचाता है. इसके लिए नाभि में अदरक का तेल डाले और पेट की मसाज करें.इससे आपको पेट दर्द में राहत मिलेगी.
जोड़ो के दर्द में राहत
अदरक के तेल में विनती इंफ़्लीमेंट्री के गुण होने के कारण ये आपको जोड़ो के दर्द की समस्या में भी राहत देता है. ठंड के मौसम में अक्सर बुज़ुर्गों को जोड़ो के दर्द की प्रॉब्लम बहुत ज़्यादा हो जाती है.
स्किन के लिए भी फायदेमंद
अदरक का तेल आपकी स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता गई. क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंस और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं.अदरक के रस में एलोवेरा जेल को मिलाकर लगाने से मुंहासे कम होते हैं और साथ ही दाग धब्बो से भी छुटकारा मिलता है.इसे बीस मिनट के किए स्किन पर लगाएं और फिर दो लें.
बालों के लिए भी अच्छा (Ginger Oil)
अदरक का तेल हमारे स्कैल्प के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है.इसे लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.साथ ही ये बालों को मजबूती देता है और ग्रोथ को बेहतर करता है.और साथ ही सबसे बड़ी समस्या जो अमूमन लोगों को होती है डेंड्रफ की इससे भी छुटकारा दिलाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक