एक्ट्रेस अरबाज खान (Arbaaz Khan) और जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली है. अरबाज से ब्रेकअप के बाद जॉर्जिया एंड्रियानी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा है कि एक्टर से ब्रेकअप के बाद वह अपनी जिंदगी में एक खालीपन से गुजर रही हैं.
जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने हाल ही में जूम टीवी से बातचीत किया है. इस दौरान उन्होंने अरबाज खान के साथ ब्रेकअप को लेकर प्रतिक्रिया दी है. जॉर्जिया एंड्रियानी ने अरबाज खान के साथ अपने ब्रेक-अप को लेकर कहा है कि रोमांटिक रिश्ते को छोड़ना हमेशा मुश्किल होता है. जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने कहा, ‘अरबाज एक अच्छे इंसान हैं. हां, हम अलग हो गए और एक पार्टनर को छोड़ने का खालीपन हमेशा रहेगा. भूलना आसान नहीं है, क्योंकि आप व्यक्तिगत रूप से किसी के साथ रिश्ते में शामिल होते हैं, लेकिन जब रिश्ता खत्म हो जाए तो आगे बढ़ना ही पड़ता है. मैं अपनी जिंदगी के दूसरे चैप्टर की ओर बढ़ने के लिए उनके अच्छे होने की कामना करती हूं.’ Read More – Salman Khan ने पूरी की अपने फैन की इच्छा, कैंसर को हराने वाले जगनबीर से उसके घर जाकर मिले एक्टर …
बता दें कि जियोर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने बीते दिनों सार्वजनिक रूप से अरबाज खान के साथ अपने ब्रेकअप की घोषणा करने के बाद अपनी लाइफ की आगे की प्लानिंग को लेकर कई बातें बताईं. अतीत पर ध्यान देने से दूर, जियोर्जिया जीवन के प्रति नए उत्साह और अपनी शर्तों पर दुनिया खोजने के लिए निकलना चाहती हैं. Read More – Ekta Kapoor ने Ankita Lokhande को दिया बड़ा ऑफर! Bigg Boss के बाद इस सीरियल में आ सकती हैं नजर …
जियोर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने कहा, ‘मैं एक सनकी इंसान हूं और मुझे मनमर्जी से घूमना पसंद है और मैं इसका खूब लुत्फ भी ले रही हूं. मेरे लिए खुशी का मतलब है कि मैं अपनी इच्छाओं को बिना किसी पछतावे के पूरा कर सकूं. खूब मेहनत करो और खूब इंजॉय करो. एक रिश्ते में मैं समान रुचियों को महत्व देती हूं लेकिन दुर्भाग्य से, लेकिन मुश्किल से ही हमारे बीच कोई समानता थी.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक