पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) इन दिनों अपनी अकमिंग फिल्म ‘अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 10 अप्रैल, 2025 को यानी वैसाखी के त्यौहार के मौके पर उनकी ये फिल्म रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज के पहले गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) और करण जौहर (Karan Johar) ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेका है.

बता दें कि हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों को स्वर्ण मंदिर के परिसर में देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कण कण दे विच रब्ब वसदा ऐ #अकाल पंजाबी और हिंदी में दुनिया भर में 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
इससे पहले गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड’ को लेकर बताया था कि – “पंजाबी सिनेमा में, ऐसा नहीं है कि केवल कॉमेडी ही बनाई जाती है – अन्य शैलियाँ भी हैं. लेकिन हाँ, कॉमेडी फिल्में सबसे ज्यादा हिट होती हैं, यही वजह है कि ऐसा लग सकता है कि कॉमेडी फिल्में ज्यादा बनती हैं. लेकिन अगर अकाल जैसी भूमिका सफल होती है, तो यह निश्चित रूप से लोगों की धारणा को बदल देगी. वे देखेंगे कि कठिन, कठोर भूमिकाएँ भी काम कर सकती हैं”.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) पंजाबी फिल्म और संगीत उद्योग के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. यो यो हनी सिंह के साथ उनका गाना ‘अंग्रेजी बीट’ उस समय बहुत लोकप्रिय हुआ था, और इसे सैफ अली खान, डायना पेंटी और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘कॉकटेल’ में भी इस्तेमाल किया गया था. उनका काम पंजाबी और हिंदी फिल्म उद्योग में काफी फैला हुआ है. इसके अलावा वह अपने भाई सिप्पी ग्रेवाल के साथ प्रोडक्शन हाउस हम्बल मोशन पिक्चर्स और बिग डैडी फिल्म्स के मालिक हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक