मशहूर पंजाबी कॉमेडियन-एक्टर जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम किया है. वहीं, अब पंजाबी एक्टर गायक गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने दिवंगत कॉमेडियन को याद करते हुए भावुक संदेश लिखा है.

गिप्पी ग्रेवाल ने शेयर की प्यारी तस्वीरें
बता दें कि गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने अपने इंस्टाग्राम पर जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. फोटो में दोनों को साथ देखा जा सकता है. उनके अलावा उनका बेटा गुरफतेह ग्रेवाल और जसविंदर भल्ला साथ में दिख रहा है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
अपने इस पोस्ट के साथ गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने एक भावुक नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, ‘यकीन करना बहुत मुश्किल है. मैं सदमे में हूं. वह पूरी इंडस्ट्री में हमारे लिए एक पिता, गुरु और एक प्रतिभाशाली अभिनेता की तरह थे, यादें बनाते थे और परिवार की तरह पलों का आनंद लेते थे. हमारा रिश्ता बहुत मजबूत था. यह सबसे बुरी खबर है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. उनकी विरासत उनके काम के माध्यम से जिंदा रहेगी और हमारे जीवन पर उनके प्रभाव को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. मैं उन यादों को संजो कर रखूंगा, जो हमने साझा कीं और जो सीख उन्होंने मुझे सिखाई. आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों का हिस्सा रहे जसविंदर भल्ला
वर्कफ्रंट की बात करें तो जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) ने कई हिट पंजाबी फिल्मों में काम किया है. जिसमें ‘जिन्ने मेरा दिल लुटिया’, ‘जट एंड जूलियट’, ‘कैरी ऑन जट्टा’, ‘सरदार जी’, ‘पावर कट’, ‘मुंडे कमाल दे’, ‘किटी पार्टी’ और ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक