Voter Adhikar Yatra: 17 अगस्त से शुरू हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज अपने अंतिम पड़ाव पर है। यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता भी इस यात्रा समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए पटना पहुंचे हैं, गांधी मैदान से वोट अधिकार यात्रा निकल चुकी है। राहुल और तेजस्वी समेत कई नेता खुली जीप में रोड शो कर रहे हैं, यात्रा में भारी संख्या में कार्यकर्ता और लोग शामिल होने पहुंचे हैं।
इंडिया गठबंधन का साफ हो जाएगा सूपड़ा
विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा पर एनडीए के नेता हमलावर हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा कि, बिहार में इस यात्रा के कारण इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा। ऐसे इसलिए क्योंकि उनकी यात्रा में तमाम लोग शामिल हुए उनमें एक खास वर्ग के लोग ज्यादा थे। वे (INDIA गठबंधन) रेवंत रेड्डी को वहां लेकर गए, जिन्होंने बिहार को अपमानित किया था। वे वहां एम.के. स्टालिन को ले गए, जिन्होंने बिहारियों को अपशब्द कहे थे। क्या बिहार यह अपमान बर्दाश्त करेगा? तेजस्वी यादव को इसका नुकसान होगा और इनका सफाया हा जाएगा।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कही ये बात
वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा कि, कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन को देश के लोगों को बताना चाहिए और उनसे माफी भी मांगनी चाहिए कि इस देश में लगभग 100 सरकारों को कांग्रेस पार्टी ने बर्खास्त किया, जे.पी. आंदोलन के तहत देश के सभी बड़े नेताओं को जेल में बंद किया कांग्रेस पार्टी ने. लोकतंत्र का हत्यारा कौन है, यह पूरा देश जानता है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 11 साल से सरकार चल रही है। पूरे देश में लोकतंत्र स्थापित है, जनता की सरकार है और जनता की भलाई के लिए काम किया जा रहा है।
राजीव रंजन ने तेजस्वी को दिया चैलेंज
एसआईआर के विरोध में इंडिया गठबंधन के मार्च पर जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आज आखिरी मौका है। तेजस्वी को चुनौती देता हूं। हिम्मत है तो आज अपने नाम पर महागठबंधन की मोहर लगवा लें कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री कैंडिडेट हैं। तेजस्वी लगातार खुद को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी हरी झंडी नहीं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘गधा है यहां का विधायक’, एक बार फिर से राजद विधायक पर भड़के तेज प्रताप यादव, इससे पहले बुलाया था बैल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें