कुंदन कुमार/ पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया भाषण के बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, यह नकली गांधी की सरकार नहीं है यह नरेंद्र मोदी की सरकार है और मोदी जो बोलते हैं ठोक कर बोलते हैं।
खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेगा
गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने साफ कहा था कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के मुद्दों पर स्पष्ट और बेबाक राय रखते हैं, किसी बात को छुपाते नहीं हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री का यह रुख देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए बेहद जरूरी है।
संकट में देश के लिए खड़ा रहा
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री द्वारा आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) पर दिए गए बयानों का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा 1962 की चीन से जंग हो या पाकिस्तान के साथ युद्ध, आरएसएस हमेशा संकट में देश के लिए खड़ा रहा है। जब भी देश पर आपदा आई चाहे बाढ़ हो,सूखा हो या युद्ध संघ सेवा में अग्रणी रहा है। यह ऐसा संगठन है जो राष्ट्र के लिए चरित्र निर्माण करता है।
बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी
केंद्रीय मंत्री बात यहीं खत्म नहीं हुई उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 17 अगस्त से शुरू होने वाली ‘वोट अधिकार यात्रा’ पर भी गिरिराज सिंह ने सीधा वार किया। उन्होंने आरोप लगाया यह वोट अधिकार यात्रा नहीं है… यह डेमोग्राफी चेंज की साज़िश है। मोदी जी ने कह दिया है कि इसके लिए नियम बनेंगे। यह बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या को वोट का अधिकार देने की कोशिश है, जिसका बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।
वोट बैंक की राजनीति
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, राज्य के विकास के लिए ठोस योजनाओं की सौगात देते हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र की नीतियां बिहार को आगे बढ़ाने में सहायक हैं, जबकि विपक्ष सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करता है।
भाजपा का मिशन बिहार पकड़ रहा रफ्तार
गिरिराज सिंह के इस बयान ने बिहार की सियासी गर्मी को और तेज कर दिया है। 17 अगस्त को जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा शुरू होने वाली है, वहीं भाजपा का मिशन बिहार भी रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में हर बयान और हर राजनीतिक गतिविधि सीधे चुनावी रणनीति से जुड़ती नजर आ रही है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें