Bihar News: लालू यादव ने साल के पहले दिन सीएम नीतीश को साथ आने का न्योता दिया था, जिसे सीएम नीतीश ने नकार दिया है. हालांकि बावजूद इसके इसपर राजनीति बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने इसे लेकर राजद सुप्रीमो पर हमला बोला है. आज सोमवार को उन्होंने कहा कि, लालू यादव हताश हैं, वे अपने जीवन में ही अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं.

हार स्वीकर चुके हैं लालू यादव

गिरिराज सिंह ने कहा है कि, लालू यादव हार स्वीकार कर चुके हैं. उन्होंने अंदर से ये मान लिया है कि मेरा हार होना तय है. वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार फिर से उन्हें बैतरनी (नदी) पार करा दें. इसीलिए वे बार-बार नीतीश कुमार, नीतीश कुमार कह रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार उन्हें कई बार मना कर चुके हैं.

डिप्टी सीएम ने भी लालू यादव पर बोला हमला

इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी लालू के सीएम नीतीश को दिए गए ऑफर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि, लालू यादव अपने बेटे को बिहार की राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि बिहार की जनता किसी को भी बिहार में स्थापित नहीं करती है. उन्होंने कहा कि, लालू यादव डर गए हैं. बिहार की जनता तय करेगी की सत्ता पर कौन बैठेगा. बिहार में नीतीश कुमार बैठे हुए हैं और उनके नेतृत्व में एनडीए भी आगे चलता रहेगा.

‘बिहार की सत्ता में नहीं आ सकते’

वहीं, मंत्री मंगल पांडेय ने इस मुद्दे पर कहा है कि, उन लोगों को कुछ याद रहता है क्या? सुबह पिताजी कुछ कहते हैं, शाम को बेटा कुछ और कहता है. वो चाहे कुछ भी कर लें, लेकिन बिहार की सत्ता में नहीं आ सकते. उन्हें बिहार के लोगों ने रिजल्ट कर दिया है. उपचुनाव में भी उन्हें रिजेक्ट किया था आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता वहीं करेगी.

ये भी पढ़ें- ‘ऐसे लोग आते जाते रहते हैं’, प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, कहा- ऐसे लोगों की राजनीति…