Giriraj Singh News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कल रविवार की रात वाराणसी पहुंचे. यहां विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने बड़ा हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘जब बांग्लादेश की घटना हुई थी तो कुछ कांग्रेसी नेताओं ने कहा था कि ऐसी घटना भारत में भी हो सकती है. दरअसल वक्फ बोर्ड को लेकर राहुल गांधी देश में गृह युद्ध कराना चाहते हैं.’

गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘लेकिन कांग्रेस पार्टी का यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. देश की जनता और युवा जाग चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने सपा नेता अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला.’

वक्फ बोर्ड को बताया लैंड माफिया

गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘वक्फ बोर्ड के नाम पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी भारत में गृह युद्ध करवाना चाहते हैं. नए-नए टूल किट बना रहे हैं. लेकिन राहुल गांधी का सपना कभी पूरा नहीं होगा. भारत के युवा जाग चुके हैं. वक्फ बोर्ड जमीन कब्जा करने का माफिया है. यह लोग तो संसद को भी कह देते हैं कि यह वक्फ बोर्ड की जमीन है, हैरानी नहीं होगी जब यह लोग पूरे देश को वक्फ बोर्ड की जमीन बता देंगे.’

‘इन लोगों के पेट में होता है दर्द’

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, ‘म्यांमार फिलिस्तीन में अगर कुछ घटना होता है, तो इन लोगों के पेट में दर्द होता है. ‘बटोगे तो कटोगे’ पर इन लोगों के पेट में और दर्द होता है. लेकिन यूपी उपचुनाव और महाराष्ट्र, झारखंड के विधानसभा चुनाव में जनता अच्छी तरह जवाब देगी.’

ये भी पढ़ें-Bihar Politics: PM मोदी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने छुए इस बीजेपी नेता के पैर, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

अखिलेश पर बोला हमला

सपा नेताओं द्वारा ‘बटोगे तो कटोगे’ के बदले लगाए गए पोस्टर ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ पर प्रतिक्रिया देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, ‘अखिलेश यादव तमाम तरीके के पोस्टर जिंदगी भर जारी किए हैं. अखिलेश यादव उसी डीएनए के हैं, जिसके पिता ने राम भक्तों पर गोली चलाई थी.’

वहीं, इस दौरान जब उनसे पप्पू यादव को लेकर सवाल किया गया तो वह इसपर कुछ भी कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि, ‘लॉरेंस बिश्नोई पर उन्होंने क्या कहा? क्यों कहा? वह समझे.’

ये भी पढ़ें-मीसा भारती ने लालू यादव की गलती का किया खुलासा, कहा- मेरे पिता से जिंदगी में हुई एक गलती…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H