Giriraj Singh on Bihar by-Election: बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं. चारों ही सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की बड़ी जीत हुई है. वहीं, महागठबंधन को उपचुनाव में मुंह की खानी पड़ी है. बिहार उपचुनाव के परिणाम को लेकर नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं. बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

लालू, तेजस्वी और अखिलेश पर बोला हमला

बिहार उपचुनाव परिणाम पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, बिहार में लालू, तेजस्वी और अखिलेश यादव का थोबड़ा बिगड़ गया है. उन्होंने कहा है कि, महाराष्ट्र का जो परिणाम आया है. यह चौंकाने वाला परिणाम है. क्योंकि उद्धव ठाकरे का बड़बोला पन्न ने उन्हें लेकर डूब गया. वहीं, यूपी उपचुनाव को लेकर कहा कि, अखिलेश का हाल खराब हो गया है. आज का जो चुनाव का परिणाम सामने आया है. वह जनता ने एनडीए के पक्ष में महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar By Election 2024 Result: बिहार की सभी 4 सीटों पर एनडीए की जीत, जानें कहां से कौन जीता, किसकी हार

झारखंड चुनाव को लेकर कही ये बात

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, बिहार में भी उपचुनाव में एनडीए पर ही भरोसा जनता ने दिलाया है. वहीं, झारखंड चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, अभी तो रुझान है. फिगर अभी बाकी है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, अब उन लोगों द्वारा फिर आरोप लगाया गया है कि ईवीएम मशीन हैक कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar By Election Result 2024: जीतन मांझी की बहू दीपा जीतीं, तरारी के बाद इमामगंज में भी महागठबंधन की हार