Land for Job Case: लैंड फॉर जॉब मामले में फंसे लालू यादव और उनके परिवार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। बेगूसराय में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, अदालत द्वारा किसी को बुलाया जाना पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया है और इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है।
सिंह ने आगे कहा कि, कानून सबके लिए बराबर है और लालू यादव ने जो किया है, उसी के अनुसार उन्हें उसका परिणाम भी भुगतना होगा। गिरिराज के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है।
दरअसल लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को 1 से 25 फरवरी के बीच अदालत में पेश होने की अनुमति दी है। इस दौरान अदालत औपचारिक रूप से आरोप तय करेगी।
बता दें कि मामले में कल गुरुवार को सुनवाई के दौरान राजद सांसद मीसा भारती और उनकी बहन हेमा यादव व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हुईं थी। दोनों ने कोर्ट के सामने बताया कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत और निराधार हैं। वे अपने अधिकार और कानून का पूरा उपयोग करते हुए इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ेंगी।
बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 जनवरी 2026 को लैंड फॉर जॉब मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और हेमा यादव समेत कुल 46 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। जबकि 52 आरोपियों को विशेष जज विशाल गोगने की अदालत ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था।
गौरतलब है कि अदालत में यह मामला कई दिनों से चल रहा है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की अगली तारीख को कोर्ट से क्या आदेश सामने आता है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


