Giriraj Singh: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा का चुनाव अब खत्म हो चुका है. अब सभी की निगाहें 23 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम पर टिका हुआ है. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने आज बुधवार को कोलकाता में एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि, मुझे पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही जगह एनडीए की सरकार बनेगी.

‘दोनों जगह बनेगी डबल इंजन की सरकार’

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, “मेरी पूरी उम्मीद है कि महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही जगह जनता डबल इंजन सरकार को चुनेगी. झारखंड जैसे राज्य में वहां की सरकार के कारण बांग्लादेशी घुसपैठियों का बोलबाला है. मुझे पूरी उम्मीद है कि दोनों जगह डबल इंजन की सरकार बनेगी.”

ये भी पढ़ें- ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर लांच होने के बाद अब बिहार में होगी विदेशी फिल्मों की शूटिंग! डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी जानकारी

23 नवंबर को आएगा परिणाम

बता दें कि दोनों राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद अब नजीते की घड़ी आनी बाकी है. दोनों राज्यों में मौजूदा सरकार की वापसी होगी या फिर बदलाव होगा. इसे लेकर अटकले लगाई जा रही हैं. बता दें कि दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों और 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों की मतगणना भी 23 नवंबर को होगी.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार का अड्डा बना बिहार क्रिकेट संघ, BCCI से मिले करोड़ों की लूट-खसोट, बोर्ड का कार्यालय भी अवैध