Bihar News: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर बड़ा बयान दिया है. ग्रेटर नोएडा में आज बुधवार (16 अप्रैल) को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, ये गरीबों के उत्थान के लिए है, न किसी की मस्जिद छीनी जा रही है, न मदरसे छीने जा रहे हैं.
वहीं, मुर्शिदाबाद और बंगाल की घटनाओं पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, राहुल गांधी इसपर क्यों नहीं बोल रहे हैं? तेजस्वी यादव क्यों नहीं बोल रहे हैं? नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ED की चार्जशीट को लेकर उन्होंने कहा कि, कानून अपना काम करता है.
हिंसा की आग में झुलस रहा मुर्शिदाबाद
दरअसल वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला लगातार जारी है. विपक्ष के नेता भी इसका विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल वक्फ संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शनों का गढ़ बन चुका है. बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रर्दशन हिंसक हो गया और हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे.
प्रदर्शन के दौरान हालात हद से ज्यादा बेकाबू हो गए. प्रदर्शन की आड़ में उपद्रवियों ने जमकर उत्पता मचाया. इस दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ और अगजनी की गई. मामला जब पश्चिम बंगाल की सरकार और पुलिस से भी नहीं संभल पाया तो स्थिति को संभालने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) को मैदान में उतरना पड़ा. BSF ने स्थानीय पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के साथ मिलकर हालात को काबू में किया. फिलहालमुर्शिदाबाद में हालात फिलहाल नियंत्रण में है, लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें