पटना। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान वोट डालने के समय शक होने पर बुर्का हटाने की प्रक्रिया को लेकर उन्होंने खुलकर समर्थन जताया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि जब बुर्का हटेगा तभी असली चेहरा सामने आएगा और फर्जी वोटिंग का पर्दाफाश होगा।

वोटों के लालच में बीजेपी को बदनाम कर रहा

एक वायरल वीडियो में गिरिराज सिंह अमर अकबर एंथनी फिल्म के मशहूर गीत पर्दा है पर्दा की तर्ज पर गाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि पर्दा जो उठ गया तो सब भेद खुल जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष मुस्लिम वोटों के लालच में बीजेपी को बदनाम कर रहा है।

आंगनबाड़ी कर्मियों को तैनात किया

गिरिराज सिंह ने चुनाव आयोग की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि आयोग ने पोलिंग बूथ पर शक होने की स्थिति में पहचान की पुष्टि के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों को तैनात किया है। इन कर्मियों की जिम्मेदारी होगी कि वे बुर्का पहनकर आई महिला वोटरों की पहचान सुनिश्चित करें।

पहचान की पुष्टि कराने से क्यों डर रहे हैं?

उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनके पास कुछ छिपाने को नहीं है तो वे बुर्का हटाकर पहचान की पुष्टि कराने से क्यों डर रहे हैं? उन्होंने कहा कि चुनाव में पारदर्शिता जरूरी है और फर्जी वोटिंग किसी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगीथे गिरिराज सिंह का यह बयान उस समय आया जब वे अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर रहे थे।