कुंदन कुमार, पटना. Giriraj Singh: उत्तराखंड की धामी सरकार ने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने का ऐलान किया है. AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसका विरोध करते हुए इसे मुस्लिम विरोधी बताया है. कल मंगलवार (21 जनवरी) को UCC के सवाल पर जवाद देते हुए ओवैसी ने कहा था कि यूसीसी सिर्फ मुसलमानों को परेशान करने के लिए लाया जा रहा है. यूसीसी सिर्फ मुसलमानों को उनके मजहबी तरीके से शादी, तलाक और जायदाद का बंटवारा करने से रोकने लाया जा रहा है.

ओवैसी को बताया भारत विरोधी

असदुद्दीन ओवैसी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने पटना में मीडिया द्वारा ओवैसी के इस बयान पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि, जो खुद भारत विरोधी है. दूसरे को उसके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है, उत्तराखंड सरकार को. वहीं, मणिपुर में जदयू के द्वारा समर्थन वापस लिए जाने को लेकर कहा कि, उनका अपना राजनीति है.

ये भी पढ़ें- ‘गलतफहमी में हैं कुछ लोग’, मणिपुर के जदयू प्रदेश अध्यक्ष पर हुई कार्रवाई, बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का जारी किया था पत्र