Giriraj Singh Attacks Mamta Banerjee: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने ममता बनर्जी को एक क्रूर शासक बताया है। गिरिराज सिंह ने आज ANI से बात करते हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा में हुए हंगामे पर कहा कि, ममता बनर्जी आज की तारीख में कैसी क्रूर शासक हैं, जो लोकतंत्र को नहीं मानती, तानाशाही को मानती हैं।
एक-एक घुसपैठिए को निकालेंगे बाहर- गिरिराज
गिरिराज सिंह ने कहा कि, विधानसभा में सुवेंदु अधिकारी समेत 5 विधायकों पर हमला किया गया है, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा? ममता बनर्जी के सामने ऐसा किया गया। ममता बनर्जी बंगाल और बंगाली की भाषा का अपमान कर रही हैं। अगर भाजपा की सरकार आएगी तो हम एक-एक घुसपैठिए को निकाल देंगे। वे (ममता बनर्जी) बंगाल फाइल्स (फिल्म) को बंगाल में बंद कर सकती हैं, लेकिन बंगाल के हिंदू भाई-बहनों के दिलों दिमाग में ये फिल्म पहले ही बनी हुई है।
जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल पश्चिम बंगाल विधानसभा में कल गुरुवार को विशेष सत्र के दौरान बीजेपी विधायकों और मार्शलों के बीच झड़प हो गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसे ही बोलना शुरू करतीं हैं, बीजेपी विधायक नारेबाजी करने लगे। इसके जवाब में टीएमसी विधायक भी शोर मचाने लगे। माहौल इतना बिगड़ा कि बोतल तक फेंकी गई और करीब एक घंटे तक हंगामा चलता रहा।
बीजेपी के 5 विधायक सस्पेंड
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कार्यवाही बाधित करने के आरोप में 5 बीजेपी विधायकों-शंकर घोष, अग्निमित्रा पाल, मिहिर गोस्वामी, अशोक डिंडा और बंकिम घोष—को दिनभर के लिए सस्पेंड कर दिया।
बीजेपी ने आरोप लगाया कि ममता सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और कहा कि अब टीएमसी का अंत तय है। वहीं, ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल विरोधी है और उन्हें बोलने नहीं देना चाहती।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें