Bihar News: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राबड़ी देवी को आवास खाली करने के मिले नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, बंगला किसी विधायक, सांसद, विधान परिषद के सदस्य, नेता प्रतिपक्ष, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री को मिलता है, यह एक संवैधानिक प्रक्रिया है। इस पर जिद करना उचित नहीं है।

ममता बनर्जी के बयान पर कही ये बात

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, “…SIR एक संवैधानिक व्यवस्था है, वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण करना है। अगर उन्होंने (ममता बनर्जी) मान लिया है कि बंगाल नहीं बांग्लादेश बना दिया है और मैं (ममता बनर्जी) प्रधानमंत्री हूं तो फिर तो पागलपन का कोई जवाब नहीं है।

नींव हिला कर रख दूंगी- ममता

बता दें कि कल मंगलवार को उत्तर 24 परगना के बनगांव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR (Special Integrated Revision) को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। ममता बनर्जी ने कहा कि, बीजेपी मेरे खेल में मुझसे लड़ नहीं सकती। मुझे हार नहीं सकती। अगर बीजेपी ने बंगाल में मुझ पर हमला करने की कोशिश की तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला कर रख दूंगी। ममता के इस बयान पर बीजेपी नेता लगातार हमलावर हैं।

ये भी पढ़ें- ‘किसी भी सूरत में खाली नहीं होगा बंगला’, नोटिस मिलने पर RJD की दो टूक, कहा- PM मोदी को खुश करने के लिए…