अजय शास्त्री, बेगूसराय। बिहार चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी पारा वैसे-वैसे ही चढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में एनडीए की प्रचार गाड़ी पर हमले की खबरें सामने आई हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एनडीए के प्रचार गाड़ी पर हमला करने को लेकर बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षियों पर करारा हमला बोला है।

गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने तेघड़ा विधानसभा, बेगूसराय विधानसभा और बखरी विधानसभा में एनडीए के प्रचार गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। क्या एनडीएप्रत्याशी और कार्यकर्ता अपना प्रचार नहीं करें?

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, लगता है बेगूसराय विधानसभा में कारीचक पाकिस्तान हो गया है कि उस रास्ते से एनडीए की प्रचार गाड़ी नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि, एनडीए के प्रचार गाड़ी पर विपक्ष का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के कारीचक में बीजेपी के प्रचार गाड़ी में तोड़फोड़ किया गया। कारीचक बेगूसराय का हिस्सा है, पाकिस्तान का हिस्सा नहीं तथा बेगूसराय, बिहार और भारत के अंदर है। कोई गलतफहमी में नहीं रहे।

गिरिराज सिंह ने कहा कि, मैं प्रशासन से भी कह रहा हूं, जो लोग इस काम में लगे हुए हैं, उन्हें चुनौती देता हूं। गाड़ी हम बंद नहीं करेंगे, गाड़ियां कल भी जाएगी, अगर फिर ऐसी हरकत हुई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। कारीचक पाकिस्तान नहीं हो गया है कि वहां गैर मुस्लिम का जाना वर्जित है, केरल का माण्णीपुरम नहीं हो गया है। यह बेगूसराय है और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एनडीए के किसी कार्यकर्ता ने ऐसी गंदी हरकत नहीं की है। लेकिन चुनौती और चेतावनी दे रहा हूं, ऐसा हुआ तो फिर बाज नहीं आऊंगा।

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, निरीक्षण कर वापस लौट रहे DTO, CO और OSD गंभीर रूप से घायल