Giriraj Singh: संभल हिंसा को लेकर इस समय सियासत तेज हो गई है. आज बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी संसद से संभल के लिए रवाना हुए थे. हालांकि राहुल-प्रियंका के काफिले को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया था. पुलिस प्रसाशन ने उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद दोनों नेता वापस दिल्ली लौट गए.

खानापूर्ती करने संभल जा रहे थे राहुल

राहुल-प्रियंका के संभल दौरे पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. गिरिराज सिंह ने राहुल-प्रियंका को संभल जाने से रोके जाने पर कहा कि, वे नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें कानून का सम्मान करना चाहिए. 10 तारीख तक वहां जाने पर रोक है, फिर भी अगर राहुल गांधी जा रहे हैं, तो लगता है कि अखिलेश यादव कल संभल पर बोलकर आगे बढ़ गए, जिसके बाद वे (राहुल गांधी) खानापूर्ति करने और राजनीतिक पर्यटन करने जा रहे थे. जब से वे हरियाणा और महाराष्ट्र हारे हैं, तब से वे घबरा गए हैं.

राहुल ने अकेले जाने की मांगी इजाजत

बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने पर राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए. अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए. हाालंकि पुलिस प्रशासन ने इसकी परमिशन नहीं दी.

राहुल गांधी ने कहा कि, मैं संभल जाना चाहता हूं, मुझे जाने नहीं दिया जा रहा है. मैं LOP हूं. मेरे अधिकारों को हनन हैं. मुझसे बोला गया कि कुछ दिन बाद आपको जाने दिया जा सकता है. मैंने अकेले जाने के बात की मुझे अकेले भी नहीं जाने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री की ‘महिला संवाद यात्रा’ से तेजस्वी यादव को क्यों हो रहा कष्ट? मंत्री जयंत राज ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर कही ये बात…