Sharda Sinha Health: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत नाजुक बनी हुई है. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल वो वेंटिलेटर पर हैं. शारदा सिन्हा की बिगड़ती तबीयत को लेकर उनके समर्थकों में चिंता बनी हुई है. पीएम मोदी ने भी आज मंगलवार को फोन कर उनका हाल चाल जाना था. वहीं, अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह खुद उनका हाल चाल जानने के लिए दिल्ली एम्स पहुंचे हैं.

गिरिराज ने की परिजनों से मुलाकात

गिरिराज सिंह ने इसको लेकर सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर जानकारी दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘आज शारदा सिन्हा जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए दिल्ली एम्स पहुंचा और उनके परिजनों एवं डॉक्टरों से मुलाकात की. महादेव से प्रार्थना है कि वे उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें.

बता दें कि लोक गायिका शारदा सिन्हा लगभग दो हफ्ते से दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. वो बीते 7 सालों से मल्टीपल मायलोमा बीमारी (एक तरह का ब्लड कैंसर) से जूझ रही हैं.

ये गीत मेरा अंतिम उपहार- शारदा सिन्हा

शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि, ‘मां और छठ एक दूसरे के पर्याय है. छठ उनके दिल के बेहद करीब है. इसलिए वो हर साल कुछ ना कुछ अपने दर्शकों के लिए जरूर लाती हैं. इसबार भी आइसीयू से उन्होंने कहा कि, ‘इस ऑडियो को रीलिज कर दो. मैं रहूं ना रहूं लेकिन ये गीत मेरा अंतिम उपहार रह जाएगा.’

अंशुमन ने कहा कि, ‘मेरे पास समय नहीं था तो पहले ऑडियो रीलिज कर दिया और बाद में इसे वीडियो बनाकर जारी किया.’ बता दें कि पिछले दिनों शारदा सिन्हा का एक छठ गीत ऑडियो उनके पुत्र अंशुमन ने जारी किया था. ‘दुखवा मिटाईं छठी मईया…’ गीत को शारदा सिन्हा के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सांसद मीसा भारती ने उलार सूर्य मंदिर में टेका माथा, भगवान भास्कर से छठ व्रतियों के लिए की ये कामना

पीएम मोदी ने जाना शारदा सिन्हा का हाल

बता दें कि आज मंगलवार की सुबह पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे को फोन कर उनका हाल चाल लिया था. इस बारे में अंशुमान सिंह ने बताया कि, ‘उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था. उन्होंने मां का हालचाल जाना. पीएम ने एम्स के डायरेक्टर से भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि छठी मैया कृपा करेंगी, संयम बनाकर रखें और सब अच्छा होगा.’

ये भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दी महापर्व छठ की बधाई, व्रतियों के लिए की ये कामना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H