![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Giriraj Singh attack Akhilesh Yadav: यूपी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ में स्नान किया था. अखिलेश के संगम स्नान को लेकर काफी सियासत भी हुई थी. वहीं, अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी अखिलेश पर हमला बोला है.
‘डुबकी लगाने से नहीं धुलेगा पाप’
गिरिराज सिंह ने आज दिल्ली में शुक्रवार (7 फरवरी) को ANI से बात करते हुए कहा कि, “जिस व्यक्ति को धर्म पर भरोसा नहीं है, जो व्यक्ति हिन्दुओं को गाली देने का काम करे और मुसलमानों का वोट लेने के लिए हर कुकर्म करे. ऐसा इंसान उत्तर प्रदेश की सत्ता में आकर अर्धकुंभ कराएगा? गंगा में डुबकी लगाने से कार सेवकों पर गोली चलवाने का पाप नहीं धुलेगा.”
अखिलेश ने संगम में लगाई थी 11 डुबकियां
बता दें कि 26 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि, कुंभ सभी लोग बिना बुलाए ही आते हैं. लोग अपनी निजी आस्था लेकर यहां आते हैं. संगम में मैंने 11 पवित्र डुबकियां लगाईं हैं. उस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई, वह दिन एक उत्सव था. आज मुझे यहां पवित्र डुबकी लगाने का अवसर मिला.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें