Wakf Amendment Act: वक्‍फ संशोधन कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शनों का सिलसिला लगातार जारी है. विपक्ष के कई नेता भी इसका विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल वक्‍फ संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शनों का गढ़ बन चुका है. बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रर्दशन हिंसक हो गया और हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए थे. इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ बिल का समर्थन करने को लेकर एनडीए में शामिल जदयू और टीडीपी पर जमकर निशाना साधा है.

सीएम ममता ने कल बुधवार को कोलकाता में मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ हुई एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा था कि, नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? वे एनडीए के सहयोगी हैं और सत्ता साझा करने के लिए चुप हैं.

‘बिहार कभी बंगाल नहीं बनेगा’

ममता बनर्जी के टिप्पणी पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने करारा पलटवार किया है. उन्होंने पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, वह (ममता बनर्जी) इस तरह का बयान देकर बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं. वह मुर्शिदाबाद में हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रही हैं. बिहार कभी बंगाल नहीं बनेगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि, उन्हें नीतीश कुमार के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.

‘नीतीश को ममता के सलाह की जरूरत नहीं’

वहीं, ममता के इस बयान पर जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, नीतीश कुमार को बनर्जी से सलाह की जरूरत नहीं है. पश्चिम बंगाल में (मुर्शिदाबाद की) स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. बिहार में पूरी तरह शांति है. 20 साल में यहां कोई दंगा नहीं हुआ. उन्हें अपने राज्य की चिंता करनी चाहिए. बंगाल में हिंदू और मुसलमान दोनों सुरक्षित नहीं है.

बिहार में भी देखने को मिली सियासत

गौरतलब है कि जदयू द्वारा वक्फ बिल का समर्थन करने पर बिहार में भी काफी सियासत देखने को मिली थी. राजद ने इसे मुद्दा बनाते हुए सीएम नीतीश पर कई सारे आरोप लगाए. वहीं, वक्फ बिल के खिलाफ राजद के सांसदों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है. वहीं, तेजस्वी यादव ने वक्फ बिल के पास होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था कि, यदि बिहार में उनकी सरकार बनती है तो, वह इसे बिहार में नहीं लागू होने देंगे. वह वक्फ संशोधन कानून को फाड़कर कूड़ें में फेंक देंगे. वहीं, बिल का समर्थन करने से नाराज जदयू के कई नेताओं ने अपनी पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया था.

ये भी पढ़ें- RJD विधायक रीतलाल यादव ने भाई के साथ किया सरेंडर, बेउर जेल होगा नया ठिकाना, BJP ने जारी किया था पोस्टर, जानें पूरा मामला?