Giriraj Singh on Akhilesh Yadav: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार (3 दिसंबर 2024) को सदन में संभल मामले को लेकर काफी गहमगहमी देखने को मिली. सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आपस में भिड़ गिए. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

‘बीजेपी ने भाईचारे को मारी गोली’

दरअसल, संभल हिंसा पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, यह सोची समझी साजिश है. संभल हिंसा को लेकर उन्होंने बीजेपी पर हमला किया. अखिलेश ने कहा कि, वहां जो कुछ हुआ, वह सोची-समझी साजिश है. सब कुछ सुनियोजित था. बीजेपी ने वहां भाईचारे को गोली मारने का काम किया है. बीजेपी और उनके सहयोगी, समर्थक, शुभचिंतक जो हर जगह खुदाई की बात कर रहे हैं, उससे हमारे देश का सौहार्द, भाईचारा, देश की गंगा-जमुनी तहजीब खो जाएगा.

गिरिराज ने जताई नाराजगी

अखिलेश यादव के आरोपों पर गिरिराज सिंह ने बीजेपी की तरफ से मोर्चा संभाला और सपा प्रमुख के बयानों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अपने सीट से उठकर बोलने लगे. हालांकि, हंगामे के बीच भी अखिलेश यादव बोलते नजर आए.

वहीं, सदन के बाहर इस मुद्दे पर गिरिराज सिंह ने कहा कि, अखिलेश यादव सदन को गुमराह कर रहे थे. सदन में गलत बोल रहे थे. अखिलेश यादव ने कानून की धज्जियां उड़ाई कोर्ट पर प्रश्न चिह्न लगाया. अखिलेश यादव कानून कभी नहीं मानते. उनका DNA हिंदू विरोधी है. राम भक्तों पर गोली उन्हीं की सरकार ने चलाया था इसलिए वे मुस्लिम वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, कुंदन कृष्णन को मिली बड़ी जिम्मेदारी