दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आधुनिक जमाने की ‘झांसी की रानी’ बताए जाने के एक दिन बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि वह एक ‘राक्षसी’ हैं जिसने राज्य को बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल प्रमुख की तुलना झांसी की रानी के साथ नहीं की जा सकती क्योंकि ऐसा करना बहादुर रानी का अपमान होगा.

मोदी सरकार के मंत्री ने ममता बनर्जी की तुलना रामायण में वर्णित पात्र ‘पूतना’ से की. उन्होंने बनर्जी को राक्षसी बताते हुए कहा, “यह झांसी की रानी का अपमान करने जैसा है. अपने खिलाफ बोलने वालों की हत्या करने वाली झांसी की रानी या पद्मावती नहीं हो सकती..उन्होंने बंगाल को बर्बाद कर दिया है.’’

सिंह ने कहा कि बनर्जी के पास इन औरतों के जैसा बनने की शक्ति नहीं है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करने वाला व्यक्ति…ऐसी शख्स जो भारत को तोड़ने की बात करती है एवं हिंदुओं को रोकती है, वह झांसी की रानी नहीं हो सकती जिन्होंने देश को एकजुट करने का प्रयास किया था.”