Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा में आज बुधवार को चुनाव सुधारों पर चर्चा के जवाब के बीच विपक्षी सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट कर दिया। चर्चा के बीच विपक्षी सांसदों के वॉकआउट पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।

राहुल में सच सुनने की ताकत नहीं- गिरिराज सिंह

गिरिराज सिंह ने दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, राहुल गांधी हिट एंड रन फ़ॉर्मूला अपनाते हैं, जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बोलते हैं तो वे वॉक आउट कर देते हैं, यही उनका लोकतंत्र है। उनमें सच सुनने की ताकत नहीं है।

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि, कल केंद्रीय गृह मंत्री ने जो कहा, उसे सुनकर उन्हें (राहुल) बुरा लगा। मेरा मानना ​​है कि राहुल गांधी को यह आदत छोड़नी होगी। गृह मंत्री के भाषण से पूरे नेहरू खानदान में खलबली मच गई।

हम घुसपैठियों को वोट नहीं देने देंगे- शाह

विपक्षी सांसदों के वॉकआउट के बाद अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि, वे 200 बार बॉयकॉट करें, लेकिन हम इस देश में एक भी घुसपैठिए को वोट नहीं देने देंगे। मैं घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने के बारे में बोल रहा था। मैंने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, उनके (राहुल गांधी) पिता, सोनिया जी पर कई आरोप लगाए, अगर वे उस समय वॉकआउट कर देते, तो यह सही होता।

शाह ने कहा कि, वे घुसपैठियों के मुद्दे पर वॉकआउट कर गए। हमारी पॉलिसी है ‘पता लगाओ, हटाओ और देश निकाला दो’। उनकी पॉलिसी है ‘घुसपैठ को नॉर्मल बनाओ, उन्हें पहचान दो, चुनाव के दौरान उन्हें वोट लिस्ट में शामिल करो।

हमारे बिंदुओं पर नहीं दिया जवाब- राहुल

वहीं, इस मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, जो हमने बिंदु रखे हैं उन्होंने उसका जवाब नहीं दिया। एक उदाहरण लेकर बोल रहे हैं तो आपने उनका चेहरा देखा होगा। मैंने उनसे कहा था कि पारदर्शी मतदाता सूची सबको दीजिए उन्होंने उस पर एक शब्द नहीं बोला। मैंने कहा था कि भाजपा के नेता हरियाणा और बिहार में वोट दे रहे हैं तो उन्होंने उस पर कुछ नहीं बोला।

ये भी पढ़ें- ‘ये संघी लोग सदन में भी अपने…’, लोकसभा में अमित शाह के मुंह से निकला आपत्तिजनक शब्द, RJD ने वीडियो शेयर कर बोला हमला