Giriraj Singh Attacks Mamta Banerjee: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आज शनिवार (26 अप्रैल) को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बांग्लादेश को लेकर बड़ा बयान दिया है.

‘हिंदुओं के साथ जो हुआ, उसका फल भोगना पड़ेगा’

गिरिराज सिंह ने कहा कि, “हमारी नीति ‘जियो और जीने दो’ की है. भारत में बहुसंख्यक समुदाय ने कभी अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ कुछ नहीं किया. बांग्लादेश में हिंदुओं का जिंदा रहना मुश्किल हो गया है. वहां मंदिरों को जलाया गया है, जो जैसा करता है, उसका फल उसे जरूर मिलता है. बांग्लादेश ने हिंदुओं के साथ जो किया, उसका फल उसे भी भोगना पड़ेगा.”

कई हिंदुओं की हुई थी हत्या

गौरतलब है कि बांग्लादेश में शेख़ हसीना सरकार के पतन के बाद वहां पर अल्पसंख्यकों पर हमले की घटनाओं के कई मामले सामने आए थे. इस दौरान वहां पर कई हिंदुओं की हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा कई मंदिरों में जमकर तोड़ फोड़ के साथ आगजनी की खबरें सामने आई थी. इसके अलावा हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाते हुए तोड़ फोड़ और लूटपाट किया गया था.

ये भी पढ़ें- ’एक तरफ देश मातम मना रहा, दूसरी तरफ…’, राजद ने पोस्टर जारी कर PM मोदी और CM नीतीश पर बोला हमला, कहा- जनता सब याद रखेगी