दरभंगा। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी के बाद सियासत गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने दरभंगा में इस बयान पर करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अगर वे उस वक्त मंच पर मौजूद होते, तो गाली देने वाले की जुबान खींच लेते।
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह गाली केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं दी गई है, बल्कि पूरे देश की करोड़ों माताओं और बहनों का अपमान है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की मां को गाली देना भारतीय संस्कृति और अस्मिता पर हमला है।

राहुल गांधी का व्यवहार बौखलाहट का प्रतीक

गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार और शब्द उनकी हताशा और बौखलाहट को दिखाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित है जहां मां-बहन के सम्मान का कोई महत्व नहीं है। भारतीय संस्कृति में मां और बहन का सम्मान सर्वोपरि है, लेकिन राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को इसका ज्ञान ही नहीं है।

मां-बेटे दोनों ने किया अपमान

बीजेपी नेता ने याद दिलाया कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने भी कभी नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर कहा था और अब राहुल गांधी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह परंपरा भारतीय नहीं, बल्कि पश्चिमी संस्कार का नतीजा है।

जनता लेगी हिसाब

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि बिहार की जनता यह अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। मोदी सरकार के नेतृत्व में देश में सड़क, बिजली और विकास के काम हुए हैं। आज लोग बाइक पर पक्की सड़कों से गुजरते हैं, तो उन्हें सोचना चाहिए कि यह बदलाव किसके नेतृत्व में आया। राहुल गांधी और उनके सहयोगियों को शर्म करनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि यह गाली केवल बिहार या मिथिला की नहीं, बल्कि पूरे भारत की अस्मिता का अपमान है। आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरूर देगी।