रायपुर. कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा है कि कुछ जगह पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी बदले जा सकते हैं. इस बारे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम से चर्चा करने के बाद निर्णय लिया जाएगा.

गिरीश देवांगन आज कांग्रेस भवन नाक पर पट्टी बांधकर पहुंचे थे. दरअसल, कुछ दिन पहले एक्सीडेंट में उनकी नाक टूट गई थी. जिसके बाद वो कई दिनों तक अस्पताल में रहे. गिरीश देवांगन ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनज़र वक्त बहुत अहम है. लिहाज़ा वो पार्टी कार्यालय पहुचे हैं.

गिरीश देवांगन ने कहा कि पंचायत चुनाव अधिक से अधिक संख्या में जीतकर साथी आए. ये ज़रुरी है क्योंकि सरकार ने एक साल में काम किया है. तो अच्छा प्रतिसाद मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कंट्रोल रुम के ज़रिए इस प्रक्रिया पर नज़र रखी जाती है. कुछ  गाइडलाइन जारी करते हैं. जिससे अच्छे परिणाम आएं..

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिला पंचायत चुनाव के लिए कमर कस ली है. अब तक की मिली रिपोर्ट के हिसाब से कई जगह कांग्रेस की स्थिति अच्छी है. कई जगह कांटे की टक्कर है. कहीं-कहीं बीजेपी आगे है. जहां बीजेपी अभी आगे दिख रही है. वहां फीडबैक के आधार पर रणनीति बदली जाएगी.