रायपुर- पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव गिरीश कांत पांडेय बनाए गए हैं. इस पदस्थापना का आदेश उच्च शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है. इसके अलावा वर्तमान में पदस्थ कुलसचिव संदीप वानसूत्रे को राजनांदगांव के दिग्विजय कॉलेज में तबादला किया गया है, जहां वे सहायक प्राध्यापक होंगे. गिरीश कांत पांडेय वर्तमान में शासकीय नागर्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय (साइंस कॉलेज) के प्राध्यापक एवं सैन्य विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष है.
आपको बता दें कि साइंस कॉलेज के सहायक प्राध्यापक संदीप वानसूत्रे ने अक्टूबर 2017 में रविवि का कार्यभार संभाला था. वे धर्मेश कुमार साहू आईएएस की जगह कुलसचिव बनाए गए थे. धर्मेश साहू विश्वविद्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर काफी चर्चा में रहे. उनकी सख्ती को लेकर भी खूब चर्चाएं हुई. इनके बाद वानसूत्रे यहां आए. संदीप वानसूत्रे रविवि आने से पहले कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में कुलसचिव रह चुके हैं.