अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में वोटिंग समाप्त हो गई है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाताओं ने वोट डाले। शहडोल नगर पालिका चुनाव में मतदान के दौरान एक युवती को फर्जी मतदान करते पुलिस ने गिरफ्तर किया। वहीं वार्ड नम्बर- 25 में एक युवक को फर्जी मतदान करते लोगो ने पकड़ा। वहीं मौजूद भाजपा प्रत्याशी युवक को बचाते नजर आए। इससे केंद्र में जमकर लोगों ने हंगामा किया।
शहडोल नगरपालिका में आज 39 वार्डो के लिए मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्र में लोगों की भीड़ जमा रही। पुलिस व्यवस्था भी काफी चाक चौबंद रही। मतदान के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब वार्ड नम्बर- 14 में एक युवती फर्जी मतदान करते पकड़ी गई। युवती एक निर्दलीय प्रत्याशी के पक्ष में फर्जी मतदान करने पहुंची थी। लोगों ने हल्ला किया तो पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की और उसे कोतवाली ले गयी। युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वहीं एक अन्य घटना में वार्ड नंबर- 25 में एक युवक को लोगो ने फर्जी मतदान करते पकड़ा। युवक फर्जी मतदान कर वापस लौट रहे युवक का भाजपा प्रत्याशी बचाव करते नजर आए। इससे काफी हंगामा होने लगा। ऐसा लग रहा था कि भाजपा प्रत्याशी की शह में युवक द्वारा मतदान किया जा रहा था।
सिंगरौली के सरई नगर परिषद में युवक ने डाला फर्जी वोट
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। सिंगरौली नवनिर्मित नगर परिषद सरई के वार्ड नंबर- 13 में भाजपा प्रत्याशी मुन्ना लाल गुप्ता के पक्ष में माडा निवासी युवक ने फर्जी मतदान किया। विपक्ष पार्टी के लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। वहीं विपक्ष ने चल रहे मतदान के अधिकारियों के ऊपर भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने का आरोप लगाया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
डिंडौरी में भाजपा प्रत्याशी ने फर्जी मतदान की जिला निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत
दीपक ताम्रकर, डिंडौरी। डिंडोरी नगर के वार्ड क्रमांक- 5 से भाजपा प्रत्याशी संदीप कांसकार ने फर्जी मतदान करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से लिखित शिकायत की है। भाजपा प्रत्याशी संदीप कांसकार ने आरोप गया कि मतदान केंद्र क्रमांक- 5 में मतदाता क्रमांक- 159 भाग संख्या 2 की राशिदा बेगम पति वाहिद खान के नाम से फर्जी मतदान किया गया है। वहीं महिला भीड़ का फायदा उठाकर भाग गई। इसी तरह से मत क्रमांक- 265 निदा के नाम से मतदान किया गया। जबकि वह जिले से बाहर है वही मत क्रमांक- 202 सफीना भी जिले से बाहर है। उसके नाम पर फर्जी मत डाला गया। संदीप कांसकार ने लिखित शिकायत कर फर्जी मतदान को निरस्त करने और मतदान फर्जी तरीके से करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus