कमल वर्मा, ग्वालियर। Girl Consumed Poison After Engagement Broken: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सगाई टूटने के गम में युवती डिप्रेशन में चली गई और उसने जहर खा लिया। परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। आरोप है कि युवती का मंगेतर और परिवार ने 5 लाख कैश और एक कार की मांग की थी। डिमांड पूरी न होने पर सगाई तोड़ दी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

पूर्व जिला अध्यक्ष समेत 3 पर गैंगरेप का आरोप: निमंत्रण के बहाने बुलाया, दूसरी कार में शिफ्ट कर दरिंदों ने बारी-बारी बुझाई हवस की प्यास

6 मार्च 2025 को तय हुई थी शादी

दरअसल, मामला ग्वालियर थाना क्षेत्र के जंहागीर कटरा का है। यहां 26 साल की युवती का रिश्ता गोल पहाड़िया के रहने वाले विनोद कुशवाह के साथ तय हुआ था। विनोद एक फाइनेंस कंपनी में बतौर फाइनेंस ऑफिसर के पद पर पदस्थ है। दोनों ने परिवार की सहमति से 12 मई 2024 को नेहा और विनोद की सगाई हुई थी। सगाई के बाद 6 मार्च 2025 को दोनों की शादी तय हुई थी। सगाई के बाद से दोनों के बीच बातचीत के साथ साथ मुलाकात भी होने लगी थी।

ये है सच्ची मोहब्बत: पति की मौत का गम नहीं सह पाई पत्नी, चंद मिनटों बाद खुद भी दुनिया को कहा अलविदा

शादी में पांच लाख रुपए और एक कार की मांग की

एक जनवरी को विनोद ने कॉल कर नेहा को मिलने के लिए बुलाया। जब वह मंगेतर से मिलने के लिए पहुंची तो विनोद ने उससे शादी में पांच लाख रुपए और एक कार की मांग की। जिस पर नेहा ने विनोद को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना और उसने बात करना भी बंद कर दिया।

‘हरभजन सिंह’ हनीट्रैप केस: महिला समेत 8 आरोपियों पर आरोप तय, होटल में बुलाकर…

15 दिन तक डिप्रेशन में रही युवती

परिजनों ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो उसने रिश्ता तोड़ दिया। जिसे लेकर युवती 15 दिन तक डिप्रेशन में रही और उसने आखिर में जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजन तत्काल उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m