कर्ण मिश्र, ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पता चला है कि ग्रैंड नियर अलकापुरी में रहने वाली अंशु द्विवेदी के पास ठग का फोन आया था। जिसमें उसने विवाहिता को उसके पिता का परिचित बताते हुए अकाउंट में 50 हजार रुपए भेजने की बात कही थी।

ठग का कहना था कि पिता के कहने पर महिला के अकाउंट में उसे 5000 भेजने थे लेकिन गलती से पचास हजार रुपए पहुंच गए हैं। इसलिए वह पैसों को वापस कर दें, महिला के पास एक फेक मैसेज भी ठग ने भेज दिया था। महिला ठग की बातों में आ गई और उसने 45000 रुपए ठग के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

एक हाथ में सिंदूर दूसरे हाथ में जहर: प्रेमिका ने प्रेमी के सामने रख दिया जिंदगी और मौत का ऑप्शन, अबतक नहीं सुनी होगी ऐसी दर्दनाक लव स्टोरी

महिला ने पुलिस अफसरों के काटे चक्कर

बाद में महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। जब उसके अकाउंट से 45000 रुपए कट गए जबकि हकीकत में आरोपी ने उसे एक पैसा भी नहीं भेजा था। इसके बाद महिला ने पुलिस अफसरों के चक्कर काटे। काफी मशक्कत के बाद आखिरकार अब पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H