कमल वर्मा, ग्वालियर। सोशल मीडिया जितना आसान लगता है, उसके जाल उतने ही घने होते हैं। बिना जान पहचान के दोस्ती करना फिर मिलना… होने वाली वारदात का जैसे मानो निमंत्रण देता हो। दरअसल, ग्वालियर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां, इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती करना एक युवक को भारी पड़ गया।

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर थाना क्षेत्र के लधेड़ी की रहने वाली 19 साल की युवती की दोस्ती 1 साल पहले इंस्टाग्राम पर अरविंद बाथम नाम के युवक से हुई थी। फिर उन दोनों की इंस्टाग्राम के माध्यम से बातचीत होने लगी और दोनों ने एक दूसरे से रेलवे स्टेशन पर मिलने का प्लान बनाया। जब वहां युवती रेलवे स्टेशन पर युवक से मिलने पहुंची तो वहां युवक इस्टाग्राम पर लगी उसकी फोटो से अलग था।

MP की बेटी बनी जियोलॉजिस्ट, भारत सरकार के खान मंत्रालय में हुआ चयन, कलेक्टर ने किया सम्मानित

युवती ने उस वक्त इंस्टाग्राम पर बने दोस्त अरविंद नाम के युवक से बातचीत की और युवती ने युवक से दोस्ती खत्म कर उसे बातचीत नहीं करने की बात कही। जिससे नाराज अरविन्द ने उसे धमकी दी कि यदि उसने उससे बातचीत नहीं की तो वहां उसे बदनाम कर देगा और कहीं भी उसने शादी की तो जिंदा नहीं छोड़ेगा।

अनूठी शादी: उज्जैन में गाय और नंदी का विवाह, हिंदू रीति-रिवाज से हुए सभी रस्म, DJ पर नाचे बाराती

जिसके बाद वहां घर आ गई और वहां फिर उसे फोन पर परेशान करने लगा। धमकी देने लगा कि अगर उसने उससे शादी नहीं की तो फोटो वीडियों वायरल कर देगा। इसके बाद युवक रिस्तेदारों को इस्टाग्राम पर फोलो करके उसे बदनाम करने लगा। युवक की इस हरकतों से परेशान होकर युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अरविंद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m